बॉलीवुड में एक्सर मैरिड लाइफ के रिश्तों को लेकर कभी टकरार दिखती है तो कभी प्यार। अक्सर देखने में आता है कि कि एक्ट्रेस किसी तलाकशुदा व्यक्ति से शादी कर लेती हैं। लेकिन अगर हम बात करें बॉलीवुड अभिनेताओं की तो इंडस्ट्री में ऐसे अभिनेता कम ही हैं जिन्होंने किसी तलाकशुदा महिला से शादी की है। ये वो स्टार्स हैं, जिन्हें आप बखूबी अच्छे से जानते हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन-कौन से आसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने तलाकशुदा एक्ट्रेस से शादी की है। देखिए तस्वीरें। -
संजय दत्त ने मान्यता से शादी की। संजय से पहले मान्यता ने पहले मिराज-उर-रहमान शेख से शादी की थी। दोनों की शादी को लेकर काफी विवाद भी हुआ, मामाला कोर्ट तक पहुंचा। मान्यता के पहले पति निराज ने संजय दत्त से शादी करने पर आरोप लगाया था की मान्यता ने उससे तलाक नहीं लिया है और उसकी दूसरी शादी की जो कि अवैध है। लेकिन कोर्ट ने संजय दत्त और मान्यता की शादी को वैध बताया और मिराज की अपील खारिज कर दी थी। अब दोनों काफी खुश हैं।
मिहिर मिश्रा ने मालिनी मिश्रा से शादी की है। मालिनी न सिर्फ तलाकशुदा हैं बल्कि उनकी पहले पति से एक बेटी भी है। परमीत सेठी बॉलीवुड की कई फिल्मों एक्टर की अपोजिट भूमिका यानी विलेन के तौर पर काम करते देखे जाते हैं। उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से शादी की है। ये भई तलाकशुदा हैं। ट अभिनेता संजीव सेठ भी इसी लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने तलाकशुदा तला सबरवाल से शादी की है। -
हम साथ-साथ में सलमान और सैफ की बहन बनीं का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नीलम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने पहले समीर सोनी ने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी छह महीने तक ही चल पाई। राजलक्ष्मी से तलाक के कई साल बाद समीर ने नीलम कोठारी से शादी कर ली। समीर और नीलम ने शादी के दो साल बाद एक लड़की को गोद लिया है और उसका नाम अहाना है।
जाने-माने सिंगर अर्जित सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की थी। अर्जित से पहले कोयल की शादी हो चुकी थी और उनकी एक बेटी भी है। -
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगीता बाली से शादी की थी। मिथुन से पहले योगीता बाली ने किशोर कुमार से शादी की थी। बाद में किशोर कुमार से तलाक के बाद योगीता ने साल 1989 में मिथुन से शादी कर ली। मिथुन के 6 बच्चे हैं।
-
रामकपूर ने भी तलाकशुदा गौतमी से शादी की है। इससे पहले गौतमी ने फोटोग्राफ़र मधुर श्राफ़ से शादी की, जो ज्यादा समय तक नहीं चली। इसके बाद वे रामकपूर के करीब आईं। दोनों कई बार टीवी शो में भी एक साथ देखा गया। दोनों मानसून वेडिंग' (2000), 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' (2003), 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' (2010), 'उड़ान' (2010), 'एक मैं और एक तू' (2012), 'एजेंट विनोद' (2012), 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012), 'मेरे डैड की मारुति' (2013), 'शादी के साइड इफेक्ट्स' (2014), 'हमशकल्स' (2014) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी राम नजर आ चुके हैं।
अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने भी पहले एक बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी की थी। बाद में अ1985 में उनका तलाक हो गया और उन्होंने अनुपन खेर से शादी कर ली। दोनों थिएटर के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे। अनुपम ने किरण से शादी की और अनुपम ने उनके पहले पति के बेटे सिकंदर को भी अपनाया। -
गुलजार और राखी ने 1973 में शादी रचाई थी।
आसुतोष राणा ने भी तलाकशुदा रेणुका रहाने से शादी की है। आरडी बर्मन ने आशा भोसले से शादी की थी। आशा भोसले भी पहले से तलाकशुदा हैं। इससे पहले उन्होंने 16 साल की उम्र में वे बहन लता मंहेशकर के 31 वर्षीय पर्सनल सेक्रेटरी गणपत राव भोंसले के साथ भाग गई थीं। पति और ससुराल वालों के बुरे बर्ताव की वजह से आशा ने शादी के 11 साल बाद यह रिश्ता तोड़ दिया। एक्टर मंयक आनंद ने श्रद्धा निगम से शादी की है। मयंक से पहले श्रद्धा करण सिंह ग्रोवर से शादी कर चुकी हैं।
